
बीकानेर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रविवार सुबह एक ओर जहां बीकानेर के बाशिंदे बारिश की परेशानी से जूझ रहे थे उसी समय बीकानेर पुलिस के जवान और अधिकारी साइकिल लेकर सड़कों पर निकल आये। हालांकि यह कोई रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं था वरन एक संदेश था ‘फिट इंडिया मिशन’ का। इसी मशीन के तहत बीकानेर के आईजी हेमंत शर्मा, एसपी कावेन्द्रसिंह, एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने ‘संडेज ऑन साइकिल’ कैंपेन शुरू किया है।
इस कैंपेन में बीकानेर पुलिस लाइन चौराहे से साइकिल सवारों का यह काफिला रवाना हुआ जो श्रीगंगागनर चौराहा, दीनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल, सर्किट हाउस होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंचा l
‘संडे ऑन साइकिल’ यात्रा में बीकानेर के आईजी हेमंत शर्मा, एसपी कावेन्द्रसिंह, एएसपी सौरभ तिवाड़ी, सीओ सिटी श्रवणदास संत, सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा, निरीक्षक कविता पूनिया के साथ आरएसी तीसरी, 10वीं बटालियान के जवान अधिकारी शामिल रहे। इस साइकिल यात्रा से पहले पुलिस लाइन में योगा, जुंबा और रोप स्किपिंग का सेशन हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
