
बिजनौर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के मालदा शिवपुरी में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत गांव शादीपुर मिलक के रहने वाले बीएसएफ जवान हिमांशु कुमार (24) की मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर शनिवार की शाम पैतृक गांव आने की उम्मीद है। यह जानकारी दिवंगत जवान के चचेरे भाई विकास कुमार ने शनिवार काे दी।
उन्हाेंने बताया कि भाई हिमांशु बार्डर सुरक्षा फोर्स (बीएसएफ) में 2022 बैच के जवान थे और इन दिनाें वह 119 बटालियन पश्चिम बंगाल के मालदा शिवपुरी में हेड कांस्टेबल आर. एम. रेडियो मैकेनिक के पद पर तैनात थे। बटालियन अधिकारियाें से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हिमांशु शुक्रवार को कैमरा ठीक करते समय 11 हजार वोल्ट की बिजली के करंट की चपेट में आ गए थे। उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डाॅक्टराें ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया।
चचेरे भाई विकास ने बताया कि हिमांशु अविवाहित थे तथा अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनकी माैत का समाचार मिलते ही गांव में शोक के लहर व्याप्त हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।—————
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
