Uttar Pradesh

रक्षाबंधन पर बिजनौर पुलिस का तोहफा, 251 गुमशुदा मोबाइल लौटाएं

पुलिस अधीक्षक मौबाइल सौंपते हुए
महिला को मौबाइल देते हुए पुलिस अधीक्षक

बिजनौर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बिजनाैर पुलिस ने शुक्रवार काे गुम हुए 251 मोबाइल फोन उनके असली स्वामियाें तक पहुंचाए हैं। खाेए हुए माेबाइल की उम्मीद खाे चुके लाेगाें काे जब उनका माेबाइल उन्हें मिला ताे पुलिस का अभिनंदन करते नहीं थक रहे थे। कई महिलाओं और बहनों ने भावुक होकर कहा कि रक्षाबंधन के दिन खोया हुआ फोन मिलना उनके लिए पुलिस भाईयाें की तरफ से मिला एक तोहफ़ा जैसा है। यह केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि उसमें जुड़ी यादें और भावनाएं भी लौट आईं।

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने मोबाइल फोन के असली स्वामियाें काे बुलाकर उन्हें उनका खाेया गुम हुए 251 माेबाइल वापस दिया हैं । इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकाराें काे बताया कि जिले के अलग-अलग थानाें में माेबाइल खाेने, गिरने की शिकायतें थी। मामले में सर्विलांस सेल की टीमें काम कर रही थी। इस दाैरान सर्विलांस सेल ने पिछले कुछ वर्षों में गुम हुए 251 मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है, को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाया।————-

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top