CRIME

बिजनाैर : मुख्यमंत्री की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर पाेस्ट करने वाला गिरफ्तार

अभियुक्त शारिक

बिजनौर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) | उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले की शहर काेतवाली पुलिस ने रविवार काे एक शातिर अपराधी काे गिरफ्तार किया है। उसने मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ की फाेटाे काे आपत्तिजनक तरीके से एडिट कर साेशल मीडिया पर सार्वजनिक किया था।

शहर काेतवाल ने बताया कि पकड़ा गया शारिक गांव पैदा का रहने वाला है। उसने अपने साेशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से एडिट कर पोस्ट किया था। मामले काे संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। रविवार काे उसे इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिस माेबाइल से पाेस्ट किया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top