
बीजापुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंर्तगत आत्मानंद स्कूल से अज्ञात चोरों ने बीती रात प्रिंसिपल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर कम्प्यूटर सिस्टम चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
भोपालपटनम पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आत्मानंद स्कूल से अज्ञात चोरों ने बीती रात प्रिंसिपल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। दरवाजा प्लाई का बना हुआ था और कमजोर होने की वजह से आसानी से टूट गया, जबकि ताला जस का तस अपनी जगह पर लगा हुअ है। प्रिंसिपल के कमरे से चोर दो नग सीपीयू, एक डेस्कटॉप बैटरी, माउस व कीबोर्ड चोरी कर ले गए। स्कूल परिसर में सीसीटीव्ही के लिए डीव्हीआर और केबलिंग लगभग 4 साल पहले से बिछाई गई थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे अब तक नहीं लगाए गए थे, इस कारण पूरी घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। चोरी गया कंप्यूटर सिस्टम प्रिंसिपल कक्ष में रखा था, जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षाओं से जुड़े दस्तावेज, फीस रिकार्ड और विभागीय पत्राचार की फाइलें सुरक्षित थीं। अब डेटा चोरी हो जाने से शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में बाधा आने की संभावना व्यक्त की गई है।
भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि आत्मानंद स्कूल में हुई चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। चोरों ने जिस तरीके से स्कूल को निशाना बनाया है, उससे साफ है कि यह सुनियोजित वारदात है। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
