Bihar

बिहपुर विधायक का जनसंवाद कार्यक्रम

कार्यक्रम में शामिल विधायक और अन्य

भागलपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर प्रखंड के झंडापुर और औलियाबाद पंचायत के सभी बूथों पर गुरुवार को बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं.शैलेंद्र ने जनसंवाद किया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज आज हाथ में संविधान लेकर संविधान को सर्वोपरि बताते हुए थकते नहीं हैं। जबकि 50 वर्ष पूर्व देश में तत्कालीन कांग्रेसी पीएम सह युवराज की दादी स्व.इंदिरा गांधी ने ने आपातकाल लगाकर संविधान का गला घोंटा था। संविधान की दुहाई देने वाले कांग्रेस समेत विपक्षी दल के नेता इस पाप कृत्य को कब स्वीकार करेगें।

शैलेंद्र ने कहा कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक यानि 21 महीन तक घोषित आपातकाल आजाद भारत का सर्वाधिक काला इतिहास है। वहीं भाजपा बूथ अध्यक्षों और मन की बात प्रभारी समेत बूथों के सांगठनिक पदाधिकारी और सदस्यों को पार्टी नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देकर उसे कार्य रूप में धरातल पर उतारने को कहा। इस दौरान झंडापुर काली कबूतरा स्थान के पास हुए जनसंवाद में विधायक समेत भाजपा जिला मंत्री रूपेश रूप, मंडल अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी, मृत्युंजय पाठक, गंगा साह, राहुल कुमार, सुरेंद्र पासवान, अमरजीत, संतोष, प्रीतम आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थित थी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top