Bihar

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस असंतुलित होकर पलटी,बाल-बाल बचे लोग

सड़क किनारे पलटी बस

पूर्वी चंपारण,21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।मोतिहारी से पटना जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस रविवार को एनएच 28 पर बैशाहां गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि यात्रियों से भरी बस में महज कुछ यात्री आंशिक रूप से घायल हुए,मौके पर पहुंची दवा से भरी एम्बुलेंस में घायलों का उपचार किया गया,जिसके बाद सभी यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त स्थान पर बस पहुंची कि चालक का किसी कारण से संतुलन बिगड़ गया तथा कैरी करते हुए बस सड़क के किनारे से पलट गई जिस कारण अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । बस पलटने की नज़ारा देख बड़ी संख्या स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े बस का शीशा तोड़ कर चालक दल के सदस्य व सीट में फंसे यात्रियों को निकाला तथा पानी समेत अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई।चालक नवल साह ने बताया है कि गाड़ी की स्टेयरिंग अचानक फंस गया जिसके कारण गाड़ी असंतुलित हो गई और सड़क से नीचे पलट गई ईश्वर का कृपा रहा कि बस सड़क पर कैरी के क्रम कोई अन्य वाहन ओवर टेक नहीं किया, जिससे बड़ी घटना टल गई। बस में सवार यात्री गणेश प्रसाद और उनकी पत्नी मुन्नी देवी जो मोतिहारी से चलकर मोतीपुर झिंगहा जा रहे थे।

घायल यात्री रामनाथ प्रसाद जो मोतिहारी से चलकर पटना जा रहे थे। पवन गुप्ता, पत्नी लवली देवी और इनका एक साल का बच्चा तीनों घायल है जो मोतिहारी से चलकर पटना जा रहे थे। सुरक्षित यात्री दूसरे बस से अपने गंतव्य की ओर गए और जो यात्री घायल हुए उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद अपने घर की ओर वापस लौट गए तथा सकुशल व सुरक्षित निकलने के लिए ईश्वर का आभार प्रकट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top