HEADLINES

बिहार पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपितों को आज लायेगी पटना

चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में बिहार पुलिस की प्रेस रिलीज की फोटो

पटना, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस एमआरआई अस्पताल में बीते गुरुवार को कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित तौसिफ राजा सहित चार आरोपितों को आज पटना लायेगी।

बिहार पुलिस ने रविवार को अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चंदन मिश्रा हत्याकांड का सफल खुलासा कर लिया गया है। मुख्य आरोपित तौशीफ उर्फ बादशाह समेत 04 अभियुक्त हिरासत में लिये गए हैं। शास्त्रीनगर थानांतर्गत पारस हॉस्पिटल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड के गहन अनुसंधान में तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कोलकता एसटीएफ, कोलकाता पुलिस के सहयोग से मुख्य आरोपित सहित कुल 04 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि हत्या की साजिश निशु खान के आवास पर रची गई थी। विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत सभी अभियुक्त को पटना लाया जा रहा है। अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

इससे पहले पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा (एसएसपी) रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। इस दौरान एसएसपी ने मुख्यमंत्री को पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी दी।

एसएसपी शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक की जांच में पटना पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं, किन सुरागों पर काम चल रहा है और आगे की कार्रवाई क्या होगी। मुख्यमंत्री आवास में कुछ देर रुकने के बाद एसएसपी वहां से रवाना हो गए।————-

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top