Bihar

इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया बिहार आईडिया फेस्टिवल

अररिया फोटो:डीडीसी कार्यक्रम का उद्घाटन करती

अररिया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

एसपीएनआरईसी की ओर से जिला उद्योग विभाग के सहयोग से शुक्रवार को सिमराहा स्थित श्री फणीश्वरनाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक एवं आसपास के विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और अपने इनोवेटिव विचारों को साझा किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी रोज़ी कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उनके साथ संस्थान के प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण भी उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में स्टार्टअप एवं नवाचार के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं और स्टार्टअप व नवाचार विचारों को साझा कर अन्य छात्रों को प्रेरित किया।कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार भारती द्वारा विशेष सत्र लिया गया, जिसमें उन्होंने छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। स्टार्टअप सेल के प्रभारी डॉ. रितेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top