
पटना, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत तय है। चंपारण की सभी 9 विधानसभा सीटों पर भी राजग के उम्मीदवार विजयी होंगे और प्रदेश में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा ने शनिवार को यह दावा किया है।
बगहा विधानसभा सीट से राजग प्रत्याशी राम सिंह और रामनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे नंदकिशाेर राम के नामांकन में पहुंचे मानिक साहा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी बिहार ‘जंगलराज’ के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘विकासराज’ की पहचान बन चुका है।
मानिक साहा ने कहा कि बिहार की जनता अब जाति और परिवार की राजनीति नहीं, बल्कि विकास और स्थिरता को वोट दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार दोनों तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंपारण की धरती ने हमेशा परिवर्तन और स्वराज का संदेश दिया है और इस बार भी जनता राजग को अभूतपूर्व जनसमर्थन देगी।
सभा में क्षेत्रीय नेताओं और राजग समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। पूरे कार्यक्रम के दौरान “फिर एक बार एनडीए सरकार” और “नीतीश-मोदी जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
