HEADLINES

बिहार विधानसभा चुनाव : लोजपा-आर ने 14 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

पटना, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 14 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खलिक ने इसे लेकर सूचना जारी की है।

लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 14 उम्मीदवारों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

लोपजा-आर ने गोविन्दगंज से राजू तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, दरौली (अनु.जाति) से विष्णु देव पासवान, गरखा (अनु.जाति) से सीमांत मृणाल, साहेबपुर कमाल से सुरेन्द्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है।

इन सबके अलावा पार्टी ने बखरी (अनु. जाति) से संजय कुमार, परबत्ता से बाबुलाल शौर्य, नाथनगर से मिथुन कुमार, पालीगंज से सुनील कुमार, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, डेहरी से राजीव रंजन सिंह, बलरामपुर से संगीता देवी, मखदुमपुर से रानी कुमारी और ओबरा से प्रकाश चन्द्र को चुनावी मैदान में उतारा है।

——–

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top