पटना, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को यह ज़िम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी प्रदेश स्तर पर संगठन और चुनावी प्रबंधन की देख रेख करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है। साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल और उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
