RAJASTHAN

बड़ी तीज मंगलवार को, हाथों पर सजाई मेहंदी

jodhpur

पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें रखेगी व्रत

जोधपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाद्रपद कृष्ण तृतीया पर मंगलवार को मारवाड़ का लोकपर्व बड़ी (कजळी) तीज को परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें सुबह से रात चन्द्रोदय तक निराहार रहेगी। महिलाएं शाम को तलाई पूजन व चंद्रदेव के दर्शन के बाद सत्तू, ऋतुफल आदि परोसकर व्रत खोलेगी। इससे पूर्व आज तीज की पूर्व संध्या पर शहर में धमोळी की धूम रहेगी। तीज को लेकर आज महिलाओं में हाथों पर मेहन्दी रचाने के प्रति भी खासा उत्साह रहा।

तीज के उपलक्ष्य में मंदिरों में विशेष आयोजन किया जाएगा। शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में तीजणियों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बड़ी तीज की पूर्व संध्या पर आज धमोळी मनाई जाएगी। इसको लेकर शहरभर में जोरदार तैयारियां की जा रही है। धमोळी के अवसर पर परकोटे के भीतरी शहर के विभिन्न मोहल्लों में लागत मूल्यों पर मिठाई, नमकीन व चाट पकौड़ी की स्टॉल्स लगाई जाएगी। शहर में देर रात तक ये दुकानें चलेगी। तीज का उपवास करने वाली महिलाएं व युवतियां धमोळी पर तडके तक व्यजंनों का लुत्फ उठाएगी। धमोळी पर नवविवाहिताओं के ससुराल वालों की ओर से सत्तू, मिठाई, फल व वस्त्र आदि भेजने की परम्परा है।

दुर्गा वाहिनी ने लगाई मेहंदी

विश्व हिंदू परिषद की महिला विंग दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति की ओर से शहर में कजळी तीज के अवसर पर मेंहदी शिविर लगाया गया है। जिला मंत्री तरुण सोतवाल ने बताया कि सरदारपुरा बी रोड के रामद्वारा भवन, मसूरिया बाबा रामदेव रोड के कुम्हार समाज बगेची, सूरसागर कालू राम बावड़ी के माली समाज भवन व मोती चौक के ब्राह्मण स्वर्णकार समाज भवन में तीज करने वाली महिलाओं के हाथों में सुबह दस से रात आठ बजे तक मेंहदी लगाई जा रही है। वहीं कजळी तीज पर मातृशक्ति के लिए द रॉयल्स सोसायटी की ओर से 12 अगस्त को जालोरी गेट स्थित व्यास हवेली में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक नि:शुल्क मेहंदी शिविर लगेगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top