Chhattisgarh

छठ पर्व पर कोरबा पुलिस की बड़ी तैयारी : सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी

छठ पर्व पर कोरबा पुलिस की बड़ी तैयारी: सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी
छठ पर्व पर कोरबा पुलिस की बड़ी तैयारी: सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी

कोरबा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरबा जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां की है। प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख छठ घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया है। घाटों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाइटिंग एवं वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा-अर्चना कर सकें।

जिला पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर के प्रमुख घाटों पर पुलिस बल, यातायात बल एवं गोताखोरों की तैनाती की है। बड़े छठ घाटों में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां से लगातार सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश प्रसारित किए जाएंगे।

कोरबा पुलिस ने नगरवासियों से अपील की है कि वे छठ पूजा के दौरान सावधानी बरतें। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि गहरे पानी में न जाएं, बच्चों का विशेष ध्यान रखें, वाहन को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें तथा पूजा घाट आने-जाने के मार्गों में वाहन खड़ा न करें। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उठाईगिरी और जेबकतरों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

छठ पर्व के दौरान यातायात सुचारु रखने के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। 27 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक तथा 28 अक्टूबर 2025 को प्रातः 3:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक कोरबा, बालको, दर्री, दीपका, कुसमुंडा एवं हरदीबाजार नगर क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए शांति, श्रद्धा और सौहार्द के साथ छठ पर्व मनाएं तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से पर्व को सफल बनाएं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top