ENTERTAINMENT

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ को लेकर आई बड़ी खबर

सनी देओल - फाइल फोटो

जब से ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा हुई है, दर्शकों का जोश चरम पर है। सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन जैसे सितारों से सजी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा बताई जा रही है। फैंस इसकी हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं। अब आई ताजा खबर ने उनके उत्साह को दोगुना कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ के टीजर को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। इसे यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है और इसकी लंबाई 70 सेकंड है। दावा किया जा रहा है कि टीजर 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगा। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया जाएगा।

एक सूत्र के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ एक दमदार देशभक्ति फिल्म है और 15 अगस्त से बेहतर इसकी शुरुआत का कोई दिन नहीं हो सकता। टीजर में भारत बनाम पाकिस्तान के संघर्ष की झलक मिलेगी और साथ ही यह भी बताया जाएगा कि फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि इसे जेपी दत्ता और भूषण कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।———

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top