
पाली, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले का शांत और खूबसूरत रणकपुर इन दिनों एक बड़ी हलचल का केंद्र बना हुआ है। सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर की पोती कोमल का विवाह मानित के साथ 22 नवंबर को निर्धारित है। इस खास मौके के लिए रणकपुर रोड स्थित लालबाग होटल को भव्य विवाह स्थल में बदल दिया गया है। दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। ओम माथुर स्वयं परिवार के साथ हर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं, जिससे यह साफ दिखता है कि यह विवाह समारोह बेहद खास होने वाला है।
इस शादी को विशेष बनाएगी देशभर से आने वाली विशिष्ट हस्तियों की मौजूदगी। 21 और 22 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गुजरात के श्रम मंत्री कांतिलाल अमृतिया, मिजोरम के राज्यपाल विजय कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप और कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब सहित कई बड़े नेता विवाह स्थल पर पहुंचेंगे। राजस्थान, दिल्ली, सिक्किम और अन्य राज्यों से भी बड़े उद्योगपति और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी। पूरे क्षेत्र में एक उत्सव जैसा माहौल है, जहां हर तरफ स्वागत की तैयारी और सजावट की गहमागहमी दिखाई दे रही है।
वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगातार सक्रिय हैं। रणकपुर और लालबाग होटल के आसपास सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। मेहमानों के आगमन को सुगम बनाने के लिए रणकपुर रोड पर माना होटल और लालबाग होटल के पास पांच हेलीपैड बनाए गए हैं, जहाँ वीआईपी मेहमानों के हेलिकॉप्टर उतरेंगे। दो दिनों तक यह इलाका एक मिनी एयरपोर्ट में बदल जाएगा।
इस बीच, लालबाग होटल में विवाह की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। फूलों की सजावट, लाइटिंग और पारंपरिक सजावटी तत्वों की चमक से पूरा क्षेत्र उत्सव स्थल बन गया है। ओम माथुर के परिवार के साथ कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी व्यवस्थाओं को संभालने में लगे हुए हैं, जिससे यह शादी न केवल पारिवारिक लेकिन पूरी तरह से शानदार और व्यवस्थित भी दिख रही है। इलाके के आस-पास आमजन काे फटकने भी नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित