
गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम सरकार ने पूरे राज्य में ‘शुश्रूषा सेतु’ शीर्षक से विधानसभा क्षेत्रवार बड़े स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया है। 18 सितंबर, से प्रारंभ हुए इस ‘शुश्रूषा सेतु’ कार्यक्रम के अंतर्गत कामरूप (मेट्रो) जिले में भी कुल पांच विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों और किशोर-किशोरियों की प्रारंभिक स्तर पर रोग पहचान करना और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।
शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क जांच की जाएगी। बाल रोग, हृदय रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, त्वचा रोग, स्नायु रोग, दंत रोग, बच्चों में विकास संबंधी विलंब, अस्थि रोग आदि सहित कुल 50 से अधिक बीमारियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा।
कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन और कामरूप महानगर जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त पहल पर यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया है।
इन शिविरों के माध्यम से कामरूप (मेट्रो) जिले के लोग एक ही स्थान पर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इन मेगा हेल्थ कैम्पों का कार्यक्रम-
न्यू गुवाहाटी विधानसभा क्षेत्र में 14 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से असम इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट, चांदमारी, गुवाहाटी
गुवाहाटी सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में 16 अक्टूबर, समय: प्रातः 9:00 बजे से, आर्य विद्यापीठ कॉलेज (स्वायत्त) के मैदान
डिमोरिया विधानसभा क्षेत्र में 24 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से करचिया जोगडल सामुदायिक भवन, डिमोरिया
दिसपुर विधानसभा क्षेत्र में 31 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से दक्षिण बेलतोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
