ENTERTAINMENT

‘सन ऑफ सरदार 2’ के दर्शकों के लिए मेकर्स का बड़ा तोहफ़ा

अजय देवगन - फाइल फोटो

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर कॉमेडी-ड्रामा ‘सन ऑफ सरदार 2’ 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले इस फिल्म से निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह दर्शकों को बड़े पैमाने पर आकर्षित करने में संघर्ष करती नज़र आ रही है। ऐसे में, अगर आप इस फिल्म को देखने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स अब दर्शकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आए हैं।

‘सन ऑफ सरदार 2’ को अब दर्शक 12 अगस्त को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं। निर्माताओं ने इस ऑफर की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, यह आपका इशारा है पाजी… जल्दी से बुक कीजिए ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टिकट, वो भी सिर्फ 99 रुपये में।

बॉक्स ऑफिसट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के 11वें दिन, यानी दूसरे सोमवार को 1 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिनों में 43 करोड़ रुपये पहुंच गया है। करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं।

_________

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top