RAJASTHAN

महावीर मेरा पंथ का बड़ा आयोजन बीकानेर में : देश भर से श्रावक-श्राविकाओं ने लिया हिस्सा

महावीर मेरा पंथ का बड़ा आयोजन बीकानेर में : देश भर से श्रावक-श्राविकाओं ने लिया हिस्सा

बीकानेर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रभु की वाणी को हमने इस जन्म में प्रभु से नहीं सुनी, परन्तु गुरु से सुनी है। कहने को हम स्वयं को जैन कह रहे हैं। लेकिन, हमारी अरिहंत में श्रद्धा नहीं है। हमने मिथ्या को पकड़ रखा है। अरिहंत की वाणी के 35 गुण है। इस वाणी में प्रमुख बातें जो स्पष्ट होती है, वह यह है कि उनकी बात में विरोधाभास नहीं है, उनकी बात गंभीर होती है।

यह उद्गार ‘महावीर मेरा पंथ’ के संयोजक सीए सुरेन्द्र राखेचा (सूरत) ने सोमवार को नोखा रोड स्थित डागा पैलेस में अपने संबोधन में व्यक्त किए। जैन धर्म से जुड़े सैंकड़ो धर्मावलम्बियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अनेकानेक उदाहरणों के द्वारा जैन धर्म की विशेषताओं को अवगत कराने के साथ धर्म को मन, वचन और कर्म से अपनाने की बात पर बल दिया। उन्होंने अपनी पुस्तक ‘मैं और मेरे महावीर’ का सार के वाक्याशों का सुक्ष्मता के साथ विवेचन किया। राखेचा ने उपस्थित जन समूह को कार्यक्रम के अंत तक बांधे रखा।

कार्यक्रम में देश भर से श्रावक पधारे। कोलकाता महानगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद बोथरा, प्रकाश रवि पुगलिया सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

राखेचा ने विभिन्न विषयों का व्याख्यान करते हुए बताया कि जहां भ्रांति की स्थिति हो वहां मौन रहना श्रेष्ठ होता है।

जैन धर्म सरल या कठिन

राखेचा ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि भगवान महावीर के जैन धर्म की स्थापना की। मैं आपसे पूछता हूं कि भगवान महावीर ने जैन धर्म के जो नियम बनाए वह सरल बनाए या कठिन बनाए। उपस्थित जन समूह में से सरल की आवाज आने पर दूसरा प्रश्न किया कि फिर यह धारणा किसने बनाई कि जैन धर्म सबसे कठोर धर्म है। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि जब तक हमारी हमारे धर्म के प्रति मान्यता सही नहीं होगी, हम सही मार्ग प्राप्त नहीं कर सकते। साथ ही उन्होंने मंत्रो का प्रयोग किस प्रकार से और किस श्रावक-श्राविकाओं को कौनसे मंत्र का जाप करना चाहिए, की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।

कार्यक्रम में विवेचनकार गर्वित कोचर, लोकेश जैन, सुदेव डोशी, लीना जैन, अंकित कोचर, श्रीमती रुचि जैन ने ऊं, नवकार मंत्र, धर्म और अराधना को लेकर अपने दृष्टिकोण से अवगत कराया। कार्यक्रम पश्चात सधर्मी लोगों के लिए गौतम प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top