जम्मू, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
जम्मू में आज ऑल डेली वेजर्स जम्मू-कश्मीर संघर्ष समिति ने एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया। यह प्रदर्शन डोगरा चौक जवाहरनगर स्थित प्रेस क्लब के बाहर किया गया, जिसमें मिड-डे मील कुक, सीपीडब्ल्यू वर्कर, लैंड डोनर, आशा वर्कर, माली-कम-चौकीदार, होमगार्ड, एसपीओ, एसवीडीजी वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, आईटीआई, पीएचई, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने न्यूनतम वेतन अधिनियम के लागू होने, नियमितीकरण, मजदूरी बढ़ाने तथा लंबित भूमि मुआवजे की अदायगी जैसी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि सरकार बार-बार आश्वासन देने के बावजूद उनकी मांगों को नज़रअंदाज़ कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
