
जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भजनलाल सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 222 अफसरों का तबादला किया है। साथ ही 11 अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कार्मिक विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले 19 जुलाई को भी सरकार ने आईपीएस और आरएएस स्तर पर तबादले किए थे।
तबादला सूची में सहायक
वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहन दान रत्नू को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है। वहीं अशोक कुमार योगी को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा का विशेष सहायक बनाया गया है। हाईवे घूसकांड में पिंकी मीणा के साथ पकड़े गए पुष्कर मित्तल को साढ़े चार साल बाद पोस्टिंग दी गई है। उन्हें झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में एसडीएम बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि मित्तल को दौसा एसडीएम रहते एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। पिंकी मीणा अब भी निलंबित चल रही हैं।
इसी तरह खाद्य सुरक्षा निदेशालय में छापों से चर्चा में आए पंकज ओझा को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा से हटाकर गौ-पालन निदेशक बनाया गया है।
जयपुर में कई विभागों में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को बदला गया है।
दिनेश कुमार जांगिड़ को सहकारिता से हटाकर पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव,
असलम शेर खान को जल संसाधन से अल्पसंख्यक मामलात विभाग में संयुक्त सचिव,
नरेंद्र कुमार बंसल को कार्मिक विभाग से जयपुर नगर निगम ग्रेटर का अतिरिक्त आयुक्त,
आनंदीलाल वैष्णव को प्रसारण निगम से गृह (पुलिस) विभाग में संयुक्त सचिव,
अरविंद सारस्वत को डीपीआर से खान विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
आशु चौधरी को खान विभाग से स्थानांतरित कर राजस्थान यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है। वहीं अशोक कुमार को देवस्थान विभाग से हटाकर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। राजस्व अपील अधिकारी सुरेश कुमार नवल को भरतपुर विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। सरकार ने 11 आरएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी है। इनमें डॉ. सुनीता पंकज, अशोक कुमार असीजा, देवेन्द्र सिंह परमार, गौरव कुमार, राजीव शर्मा, रणजीत कुमार, प्रमोद कुमार, अनुराग हरित, डॉ. गरिमा शर्मा, रत्न कौर और पंकज कुमार शामिल हैं।
इस फेरबदल के बाद प्रशासनिक ढांचे में कई जिलों और विभागों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
