
बालेश्वर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने नियमित जांच के दौरान करीब 15 किलो गांजा जब्त किया। यह कार्रवाई आरपीएफ बालेश्वर पोस्ट और सीआईबी/खड़गपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शनिवार की दिन प्लेटफॉर्म नंबर दो के खड़गपुर छोर पर नियमित जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों को एक लाल-नीले रंग का बैग और एक हल्के हरे रंग का एरिस्टोक्रैट सूटकेस संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले। आरपीएफ जवानों ने लंबे समय तक उन पर नजर रखी, लेकिन कोई व्यक्ति आगे नहीं आया।
संदेह बढ़ने पर जब बैगों की जांच की गई, तो उनमें से मादक पदार्थ (गांजा) की तेज गंध महसूस हुई। तत्पश्चात एनडीपीएस अधिनियम के तहत आवश्यक प्रक्रिया शुरू की गई।
बालेश्वर के अतिरिक्त तहसीलदार दिनबंधु किस्कु (ओआरएस) बतौर कार्यकारी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और उनकी उपस्थिति में दोनों बैग खोले गए। जांच में कुल 15 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन (रैपिंग सहित) 19.815 किलो पाया गया।
बरामद गांजा को मौके पर ही सील कर जब्त किया गया तथा सभी आवश्यक दस्तावेज—जैसे जब्ती सूची, नमूना सील मेमो और तौल पर्ची—तैयार किए गए। जब्त सामग्री और दस्तावेज बाद में जीआरपीएस बालेश्वर को सौंपे गए।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
