
आसनसोल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बालू तस्करी प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच तेज हो गई है। गुरुवार सुबह से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में ईडी की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय एजेंसी ने आसनसोल के मुरगाशोल क्षेत्र स्थित प्रमुख व्यवसायी मनीष बागड़िया के आवास पर छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, सुबह-सुबह ईडी की लगभग 40 सदस्यीय टीम केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बागड़िया के आवास पर पहुंची और पूरे परिसर को घेर लिया। हालांकि, उस समय मनीष बागड़िया घर पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि वे व्यक्तिगत कारणों से कोलकाता में हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बागड़िया परिवार लंबे समय से आसनसोल के व्यवसायिक जगत में सक्रिय है। परिवार के पास कई कारोबार हैं, जिनमें बालू व्यापार और सीमेंट निर्माण प्रमुख हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों में मनीष बागड़िया के बालू व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
‘आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स’ के सामान्य सचिव शंभु झा ने बताया कि “बागड़िया परिवार के तीन भाई आसनसोल में रहते हैं और उनका व्यापार काफी बड़ा है।” हालांकि उन्होंने ईडी की कार्रवाई या बालू तस्करी से जुड़े किसी आरोप की जानकारी से इंकार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी ने आसनसोल के अलावा कोलकाता के बेंटिंग स्ट्रीट सहित राज्य के सात स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया है। प्रारंभिक जांच में यह कार्रवाई बालू तस्करी से जुड़े आर्थिक लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की कड़ी में की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
