शिमला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । आबकारी विभाग ने राज्यभर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। विभाग की विशेष टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और इसी वित्त वर्ष में अब तक 523 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कार्रवाई के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों से 21,637.166 लीटर अवैध शराब और 33,308.900 लीटर लाहन बरामद की गई है।
विभाग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में भी विभाग की कार्रवाई जारी रही। दक्षिण क्षेत्र शिमला में 309.340 लीटर अवैध शराब और 12 लीटर लाहन पकड़ी गई। मध्य क्षेत्र मंडी में 2,678.225 लीटर शराब और 14 लीटर लाहन बरामद हुई, जबकि उत्तरी क्षेत्र पालमपुर में विभाग ने 529.150 लीटर शराब व 4,870 लीटर लाहन जब्त की। इसके अलावा पुलिस जिला बद्दी में 286.09 लीटर, कुल्लू में 2,090.625 लीटर, मंडी में 528.350 लीटर और ऊना में 286.045 लीटर अंग्रेजी शराब अवैध रूप से पकड़ी गई है।
इसी दौरान पुलिस जिला नूरपुर के डमटाल क्षेत्र के मिलवान, ठाकुरद्वारा, बरोटा, बेला लुडाचा और उलेहरियां में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गैर-कानूनी शराब और कई चालू भट्टियां पकड़ीं। विभागीय टीमों ने नियमों के अनुसार मौके पर ही इन्हें नष्ट कर दिया।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सूक्खू के निर्देशों के बाद विभाग ने जिला स्तर पर विशेष टीमें गठित की हैं ताकि अवैध शराब की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाई जा सके। प्रदेश में कुल 35 टीमें तैनात की गई हैं। इनमें कुल्लू और चंबा में 4-4, शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, ऊना और नूरपुर जिले में 3-3, कांगड़ा, सिरमौर, हमीरपुर और बीबीएन जिले में 2-2 तथा किन्नौर में 1 टीम कार्यरत है। ये टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध गतिविधियों पर लगाम कस रही हैं।
आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि राज्य सरकार अवैध शराब कारोबार पर कड़ी नजर रख रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जा रहा है, ताकि राजस्व को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अवैध शराब से जुड़ी किसी भी तरह की सूचना तुरंत विभाग के टेलीफोन नंबर 0177-2620426 या व्हाट्सऐप नंबर 94183-31426 पर दें। दक्षिण क्षेत्र के लिए 0177-2620426, उत्तरी क्षेत्र के लिए 01894-230186 और मध्य क्षेत्र के लिए 01905-223499 पर भी जानकारी साझा की जा सकती है, जिससे अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा