


अशोकनगर, 29 जून (Udaipur Kiran) । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मूर्त रूप देकर निरंतर आगे बढाते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में रेवा शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। रेवा शक्ति अभियान के अंतर्गत चंदेरी पैडल फेस्ट के सौ सदस्यीय साइक्लिंग सदस्य रविवार को साईकिल रैली में भाग लेकर चंदेरी पहुंचे। चंदेरी पहुंचकर रेवा शक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया तथा नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। चंदेरी भ्रमण के दौरान सदस्यों ने पर्यटन स्थल चंदेरी कौशिक महल,पुरातत्व संग्रहालय चंदेरी म्यूजियम,कटी घाटी किला कोठी,बैजू बाबरा की समाधि तथा हैण्डलूम क्राफ्ट विलेज प्रांणपुर का भ्रमण किया। साथ ही पुरासम्पदा का देखा।
कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से लिंगानुपात में सुधार लाने के उद्देश्य को लेकर जिले में ‘रेवा शक्ति’ अभियान के तहत चंदेरी पैडल फेस्ट का आयोजन किया गया। चंदेरी पैडल फेस्ट में शामिल ग्रीन प्लैनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन भोपाल के साइकिलिस्ट भोपाल से अशोकनगर तक 180 किमी, अशोकनगर से चंदेरी के लिए लगभग 65 किलोमीटर की साहसिक साइक्लिंग यात्रा की गई। साईकिल यात्रा में भाग लेने वाले डायरेक्टर ऑफ जनरल पोस्टल मध्यप्रदेश सर्किल पवन डालमिया द्वारा कलेक्टर को स्टॉम्प भेंट कर समानित किया।
उल्लेखनीय है कि अशोकनगर जिले में घटते हुये लिंगानुपात को बढाने हेतु कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा नवाचार कर जन सहयोग के माध्यम रेवा शक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिले के ऐसे पालक जिनकी संतान सिर्फ एक या दो बेटिया हैं को चिन्हित कर डॉटर्स क्लब बनाया जायेगा। घटते हुये लिंगानुपात को बढाने और बेटो की संख्या के बरावर बेटियों की संख्या किये जाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
अभियान के तहत पालको को कीर्ति कार्ड जारी किये जायेगे। जिसमें कार्ड धारकों को निजी प्रतिष्ठान जैसे अस्पताल, स्कूल, कोचिंग, बस सेवा,स्टेशनरी,पैथॉलोजी लेब, किराना दुकान आदि में प्रशासन के सहयोग से विशेष छूट प्रदान की जायेगी। सभी शासकीय कार्यालयो में कीर्ति कॉर्नर की स्थापना कर पालको के आवेदन/शिकायतो का त्वरित निराकरण कर डोर स्टेप डिलेवरी की जायेगी। कीर्ति कार्ड धारक परिवार की बालिका को खेलकूद की सुविधा, नि:शुल्क लाईब्रेरी, नि:शुल्क कोचिंग क्लास व आत्म रक्षा प्रशिक्षण की भी सुविधायें प्रदान की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
