Uttrakhand

भूमिका सैनी का बहरीन में प्रदर्शन पर किया स्वागत

भूमिका सैनी का स्वागत करते हुए

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।लक्सर क्षेत्र के निरंजनपुर गांव की बेटी भूमिका सैनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बहरीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भूमिका सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरान को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

भूमिका की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर रविवार को सुल्तानपुर कस्बा में विजय गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भूमिका सैनी को पगड़ी व नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के भाई विजय गुप्ता ने कहा कि “भूमिका जैसी बेटियां हमारे क्षेत्र की शान हैं। उन्होंने पूरे देश का मान बढ़ाया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय गुप्ता (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), नेपाल सिंह, पप्पन कुमार, डॉ. जसवीर चौहान, नवीन सैनी, प्रीतम फल वाले, सनी चौहान, पंकज चौहान, सार्थक गुप्ता, पुलकित गुप्ता, आकाश गुप्ता, शिव कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top