CRIME

बीएचयू शिक्षक आवासीय परिसर की छत से कूदीं सहायक प्रोफेसर की पत्नी, मौत

वाराणसी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिक्षक आवासीय परिसर के छठी मंजिल की छत से एक सहायक प्रोफेसर की पत्नी ने शुक्रवार को छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर लंका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार केरल के निवासी रविंद्रनाथ चौधरी आईआईटी बीएचयू के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।प्रोफेसर चौधरी परिसर स्थित जीटीएफआरसी बिल्डिंग हैदराबाद कॉलोनी के छंठवी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। आज सुबह लगभग 07 बजे उनकी पत्नी हरिता चौधरी (42) छत पर पहुंचीं और अचानक नीचे कूद गईं। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल हरिता चौधरी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार हरिता चौधरी पिछले एक साल से अवसादग्रस्त (डिप्रेशन) थीं। उनका इलाज चल रहा था। बीएचयू पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही चल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top