
– नवोदय विद्यालय की टीजीटी पद की वैकेंसी में डिग्री की मान्यता न होने पर छात्रों में नाराजगी
वाराणसी, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)के दो वर्षीय बीपीएड और एमपीएड डिग्री की मान्यता को लेकर विद्यार्थियों ने गुरूवार को कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के आवास के पास जमकर धरना दिया।
छात्रों ने इस दौरान आरोप लगाया कि उनका कोर्स एनसीटीई द्वारा अनुमोदित है, इसके बावजूद नवोदय विद्यालय की शारीरिक शिक्षक (टीजीटी) पद की वैकेंसी में बीपीएड डिग्री को मान्यता नहीं दी गई है। इसके पहले नवोदय और केंद्रीय विद्यालय सहित तमाम शिक्षण संस्थानों में यहां के छात्रों की डिग्री को मान्यता दी जाती थी। एनवीएस और ईएमआरएस में उनके कोर्स को मान्यता नहीं दी गई।
छात्रों के धरना की जानकारी पाते ही प्राक्टोरियल बोर्ड के अफसरों और जवानों के साथ वरिष्ठ शिक्षक भी धरना स्थल पर पहुंचे औरर छात्रों को मनाते रहे। धरना प्रदर्शन के बीच बीपीएड के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल को कुलपति से मिलने के लिए बुलाया गया। प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से अपनी बात रखी। कुलपति ने छात्रों की बात सुनकर आश्वासन दिया कि वह इस मामले में संबंधित मंत्रालय के सामने बात रखी जाएगी।
उधर, छात्रों ने कहा कि अपने भविष्य के लिए वे लड़ाई जारी रखेंगे और किसी प्रकार का अन्याय सहन नहीं करेंगे। छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने दो साल तक नियमित पढ़ाई की और अब जब नौकरी के लिए तैयारी करने पर कहा जा रहा है कि उनके कोर्स की मान्यता भर्ती में नही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी