
वाराणसी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के महिला महाविद्यालय की एक छात्रा की गुरुवार सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्लास के लिए जाते समय छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। इलाज में देर होने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
मृत छात्रा की पहचान प्राची सिंह (बीए द्वितीय वर्ष, एआईएचसी विभाग) के रूप में हुई। छात्रा महिला महाविद्यालय स्थित स्वस्तिकुंज छात्रावास के कमरा संख्या 66 में रहती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार सुबह वह क्लास के लिए निकली थी, तभी बॉटनी विभाग के पास अचानक बेहोश होकर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलवाई, जिसके जरिए उसे सर सुंदरलाल चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सुबह करीब 9:30 बजे उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही महिला महाविद्यालय की दर्जनों छात्राएं आक्रोशित हो उठीं और महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छात्राओं का आरोप है कि यदि प्राची को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल गई होती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। सूचना पाकर विश्वविद्यालय प्रशासन, महिला महाविद्यालय की शिक्षिकाएं, सुरक्षा अधिकारी और लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान अफसरों और छात्राओं के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई।
लंका थाना प्रभारी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में भेज दिया गया है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
चर्चा है कि मौत का कारण दिल का दौरा (हार्ट अटैक) बताया जा रहा है, हालांकि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
