
— बेहतर रैंकिंग उत्कृष्टता की ओर विश्वविद्यालय के निरंतर प्रयासों का प्रमाणः कुलपति
वाराणसी,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग्स 2026 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की स्थिति और मज़बूत होने को विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासों का प्रमाण बताया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक तथा राष्ट्रीय स्तर पर बीएचयू की स्थिति में आए सुधार से यह स्पष्ट होता है कि विश्वविद्यालय शिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर और समर्पित प्रयास कर रहा है, जिसके लिए संसाधनों में वृद्धि तथा नई पहल की जा रही हैं।
कुलपति प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के प्रयासों ने उसकी प्रतिष्ठा को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बीएचयू परिवार के सभी सदस्यों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसे उनके सामूहिक परिश्रम, समर्पण तथा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
बताते चले टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 के अनुसार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। वर्ष 2025 में जहाँ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर 11वें स्थान पर था, वहीं 2026 की रैंकिंग में बीएचयू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में 5वाँ स्थान प्राप्त किया है। अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भी बीएचयू ने पिछले वर्ष की 600-800 श्रेणी की तुलना में इस वर्ष 501-600 श्रेणी में स्थान बनाया है। विश्वविद्यालय ने शिक्षण गुणवत्ता, शोध वातावरण और शोध गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। बीएचयू के कुल स्कोर में भी वृद्धि हुई है। विशेष रूप से, बीएचयू ने शिक्षण में 48.7 → 49.9, अनुसंधान वातावरण में 17.9 → 18.0, और अनुसंधान गुणवत्ता में 65.9 → 67.8 के अंकों में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
