
वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में स्थित साथिया केंद्र, ओपीडी-201 ने मंगलवार को ममता स्वास्थ्य संस्थान, नई दिल्ली और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सहयोग से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया। बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें थीम पर आधारित कार्यक्रम में पोषण, संतुलित आहार और इनका गैर-संक्रामक रोग और पॉलीसिस्टिक अंडाशय रोग पर चर्चा की गई।
प्रमुख वक्ता आईएमएस बीएचयू के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर देवेश प्रकाश यादव ने पोषण संबंधी मुद्दों पर चर्चा किया। पोषण से संबंधित गैस्ट्रोएंटरोलॉजिकल तथ्यों का उल्लेख कर खराब आहार संबंधी आदतों से जुड़े विभिन्न आंतों के विकारों के खिलाफ निवारक उपायों को भी बताया। आईएमएस बीएचयू के प्रसूति और स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर ममता ने किशोर लड़कियों के लिए पोषण के महत्व पर जोर दिया, जो एनीमिया और पीसीओडी को रोकने में सहायक है, साथ ही गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच स्वस्थ आहार प्रथाओं को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने यह भी बताया कि सही पोषण मातृ और शिशु स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। प्रसूति और स्त्री रोग की प्रमुख और केंद्र की नोडल अधिकारी प्रोफेसर संगीता राय ने स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने पर बल दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
