Madhya Pradesh

भोपाल के नाबालिग की शिप्रा नदी में डुबने से मौत

भोपाल के नाबालिग की शिप्रा नदी में डुबने से मौत

उज्जैन, 25 जून (Udaipur Kiran) । बुधवार सुबह शिप्रा नदी में भोपाल से आए नाबालिग की डूबने से मौत हो गई। युवक दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आया था। दर्शन से पहले नहाने के लिए रामघाट पहुंचा था।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि शिप्रा नदी के नृसिंह घाट पर एक नाबालिग के डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की गई। करीब एक घंटे की तलाश के बाद उसका शव बाहर निकला गया। पुलिस के अनुसार मृतक के दोस्तों के शोर मचाने पर मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी, तेजा कहार, पप्पू कहार, दीपक कहार, बड़ा हुकुम कहार, मन्नू कहार, राज कहार, हुकुम ठाकुर, रूपसिंह कहार, माधव सिंधे, दिनेश कहार, जितेंद्र कहार और होमगार्ड के जवानों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। घाट पर मौजूद मृतक के दोस्तों ने बताया कि मृतक का नाम समीर पिता हरिओम मीणा,आयु 16 वर्ष निवासी भानपुर इमलिया भोपाल था।

पुलिस के अनुसार मृतक के साथ दोस्त कुणाल, अंकित, गुलशन, मुकुल और लकी आए हुए थे। उनका कहना था कि महाकाल दर्शन करने से पहले नहाने के लिए शिप्रा नदी पहुंचे थे। रात में भोपाल से ट्रेन से निकले थे। सुबह 4 बजे उज्जैन पहुंचने के बाद वह सीधे शिप्रा तट के नृसिंह घाट पर पहुंचे थे। समीर को तैरना नहीं आता था। वह अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को घटना से अवगत कराया है। परिजनों के आने पर बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौपा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top