
भोपाल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के काेहेफिजा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। सोमवार देर रात तक युवक दुर्गा प्रतिमा स्थापना जुलूस में शामिल था और डांस कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस दाैरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड काे किसी अन्य युवक के साथ डांस करते देख लिया। इस बात से आहत हाेकर उसने फंदा लगा लिया। सुबह पड़ाेसियाें ने शव काे फंदे पर लटका देखा ताे परिजनाें काे जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव काे नीचे उतारकर पंचनामा बनाया और पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुमित लोधी (21) पुत्र प्रदीप लोधी निवासी दुर्गा नगर के रूप में हुई है। मृतक के भाई राहुल लोधी ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे तक सुमित दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल होकर डांस कर रहा था। वह खुश नजर आ रहा था। जुलूस के दौरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड को किसी और लड़के के साथ डांस करते देखा। शायद वह इसी बात को लेकर परेशान हो गया। परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसने यह कदम उठा लिया। मंगलवार तड़के करीब 4:45 बजे पड़ोस में रहने वाली पुष्पा आचार्य ने सूचना दी कि बगीचे में किसी ने फंदा लगाकर आत्महत्या ली है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुमित पेड़ पर बेल्ट से लटका हुआ था। लाेगाें ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। जांच में पाया गया कि उसकी मौत हो चुकी थी।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, शव को हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां मंगलवार सुबह पोस्ट मार्टम कराया गया। परिजनों को शव सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मृतक के फोन सहित अन्य चीजों को जब्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
