Madhya Pradesh

भोपाल : बारिश के बीच सड़क पर उतरे कलेक्टर, ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा, कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण

– ब्लैक स्पॉट और लेफ्ट टर्न को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश

भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सोमवार को बारिश के बीच शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने कई लेफ्ट टर्न और ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से ट्रैफिक व्यवस्था में आ रही खामियों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने सड़क किनारे ऊंचाई वाले पेड़ों की छंटाई के निर्देश दिए, जिससे दृश्यता बेहतर हो सके और हादसों की संभावना कम की जा सके। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला पंचायत सीईओ ईला तिवारी, एसीपी ट्रैफिक बीएस कौल सहित जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने ट्रैफिक सुधार को लेकर एक विस्तृत प्रजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमें समस्याओं के समाधान भी शामिल हों। कलेक्टर अपने अमले के साथ सात नंबर क्षेत्र सहित कई इलाकों में पहुंचे। यहां उन्होंने ब्लैक स्पॉट और लेफ्ट टर्न को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वे जिला कोर्ट के सामने, प्लेटिनम प्लाजा और जेपी हॉस्पिटल के समीप स्थित चौराहों का भी निरीक्षण करने पहुंचे।

गौरतलब है कि 27 जून को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें स्कूलों में ई-रिक्शा के संचालन पर रोक सहित कई अहम निर्णय लिए गए थे। बीते सप्ताह ई-रिक्शा पर प्रतिबंध पहले ही लागू किया जा चुका है। इन्हीं निर्णयों के अमल की स्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक सिग्नलों, चौराहों और तिराहों के उन्नयन, लेफ्ट टर्न और डिवाइडर निर्माण, रोड मार्किंग, स्टॉप लाइन, साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रिप्स जैसे जरूरी सुधारों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top