
भोपाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी भोपाल के शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में भारत सरकार के सहयोग से लकवा ग्रस्त मरीजों के लिए विशेषज्ञ इकाई की स्थापना की गई है। केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से स्थापित इस इकाई में विशेषज्ञों के एक दल द्वारा लकवा से ग्रस्त मरीजों को दवा, फिजियोथैरेपी, आहार चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से उपचारित किया जाएगा। इकाई में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इकाई में पंजीकृत होने एवं सेवाओं का लाभ लेने के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-299 2970 पर शासकीय दिवसों में कार्य समय में अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि व्यवस्था अनुसार प्रतिदिन अपॉइंटमेंट दिया जाएगा व मरीज का परीक्षण एवं उपचार शुरू किया जाएगा। यह इकाई प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 9 बजे से दोपहर एक बजे तक बाह्य मरीजों के लिए एवं भर्ती मरीजों के लिए 24 घंटे कार्यरत रहेगी। मरीज को इस इकाई में आने के पूर्व अपॉइंटमेंट लेना सुनिश्चित करना होगा।
प्रधानाचार्य डॉ. एस.के. मिश्रा ने बताया कि यह प्रदेश में पहला ऐसा केंद्र स्थापित हुआ है, जिसमें शासन के होम्योपैथिक महाविद्यालय द्वारा लकवा ग्रस्त मरीजों की विशेषज्ञ इकाई की सुविधा दी गई है। इकाई में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा स्थापित विशेषज्ञ फिजियोथैरेपी लैब के माध्यम से भी मरीज का पुनर्वास किया जाएगा। डॉ. जूही गुप्ता ने बताया कि सामान्यत: उच्च रक्तचाप जैसी आम समस्याओं से लकवा जैसी गंभीर समस्या की उत्पत्ति होती है, जिसे रोगी अपने जीवन का हिस्सा मान लेता है। हमारी इस विशेषज्ञ इकाई को इस प्रकार बनाया गया है जिससे ऐसे मरीज वापस सामान्य रूप से चलने फिरने और क्रियाएं करने में सक्षम होंगे।
फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉक्टर अनंत सिंह ने बताया कि आज विज्ञान के पास ऐसे सरल उपाय हैं, जिसके माध्यम से व्यक्ति न सिर्फ अपनी सामान्य जीवनचर्या में आ सकता है अपितु भविष्य में भी इन समस्याओं से अपना संरक्षण कर सकता है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
