Madhya Pradesh

भोपालः रोजगार मेले में 21 कंपनियों में 498 अभ्यर्थियों का चयन

भोपालः रोजगार मेले में 21 कंपनियां में 498 अभ्यर्थियों का चयन

भोपाल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को भोपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भोजपुर रोड में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 847 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पंजीयन कराया। विभिन्न निजी क्षेत्र की 21 कंपनियां में 498 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस दास में 29, यूनिफाई में 46, एनआईआईटी में 10, एडु नौकरी. कॉम में 8, आयशर मोटर्स में 27, एयरटेल में 32, नवभारत फर्टिलाइजर में 21, शिव शक्ति बायोटेक में 10, यूनिवर्सल जनरल इंश्योरेंस में 5, पुखराज हेल्थ केयर में 35, एस वी क्रेडिट लोन में 27, स्विग्गी में 19, किया में 15, एचडीएफसी में 14, शेरावत में 20, जेनीवाई में 24, एडवेंचरी प्राइवेट लिमिटेड में 12, पिंटअप प्राइवेट लिमिटेड में 38, सत्यम में 11, इपको में 45 एवं बीस ग्लोबल में 50 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top