Madhya Pradesh

भोपालः संगीतमय श्रीमद भागवत कथा आज से, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा

गुरुदेव शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री

भोपाल, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री भागवत परिवार जानकल्याण सेवा समिति द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव 2025 के अंतर्गत आज (गुरुवार) से रसधाम गार्डन पीपूल्स मॉल के सामने करोंद रोड भोपाल में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा का वाचन परम पूज्य गुरुदेव शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री वृंदावनधाम के मुखारबिंद से दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। कथा के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा।

गुरुपूर्णिमा महोत्सव में विभिन्न धार्मिक प्रवचन, भजन संध्या और सेवा कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। गुरुदेव शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री के निज सचिव राजेश राय ने सभी श्रद्धालुजनों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरुदेवजी के सान्निध्य का लाभ लें। कथा से पहले सुबह 11.30 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा गणेश चौक, शिव मंदिर, 80 फिट रोड, विश्वकर्मा नगर मोड़, न्यू सव्जी मंडी के पास भोपाल से प्रारम्भ होकर कथा स्थल रसधाम पहुंचेगी। समिति ने सभी भक्तजनों से समय से पूर्व शिव मंदिर पहुंचने और कलश यात्रा, शोभा यात्रा को भव्य बनाने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top