
भोपाल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान के अंतर्गत जिले वासियों को हर घर झंडा फहराने का संदेश देने के लिए भोपाल जिले के सभी शासकीय स्कूलों में रंगोली, निबंध, तिरंगा राखी एवं अन्य गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में बैनर पोस्टर एवं फ्लेक्स के माध्यम ग्राम पंचायत में भी अनेक गितिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तक जिले में तिरंगा रैली एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा, जिसमें घर एवं वाहनों पर तिरंगे फहराना, तिरंगा के साथ सेल्फी अपलोड करने एवं तिरंगे की दृश्यता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग, अभियान क्रियान्वयन यह एक राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है। जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीयता का भाव व राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। यह अपेक्षा की गई है कि अभियान में जिले के समस्त ग्राम पंचायतो, अशासकीय एवं शासकीय संस्थाओं के छात्र-छात्रा एवं समस्त स्टॉफ की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त को ग्राम पंचायत, संस्था स्तर पर सार्वजनिक स्थल एवं संस्था में तिरंगा फहराना, प्रकाश व्यवस्था, 12 अगस्त को तिरंगा बाईक, सायकल रैली, जन भागीदार के साथ तिरंगा यात्रा आयोजन, 13 अगस्त को ग्राम पंचायत स्तर पर मानव श्रृंखला निर्माण तिरंगा गान और 14 अगस्त को ब्लॉक, जिला स्तर ग्राम पंचायत स्तर पर घर संस्था कार्यालय पर ध्वज फहराना आदि कार्याक्रम आयोजित अभियान अन्तर्गत समस्त शासकीय एवं आशासकीय शिक्षण संस्थाओं में तिरंगे से प्रेरित कला एवं तिरंगा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जिले की ग्राम पंचायतों में कई गतिविधियों का आयोजन शामिल होगी जिसमें सुजल गांव प्रतिज्ञाएं सामुदायिक सफाई अभियान परिसंपत्तियों की सफाई जागरूकता गतिविधियों जल संरक्षण और 15 अगस्त को अमृत सरोवर, सार्वजनिक स्थानों, आदि सहित प्रमुख स्थलों पर ध्वजारोहण समारोह का समापन शामिल है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, इस अभियान की परिकल्पना सामूहिक उत्सव ओर नागरिक एकता की भावना पर आधरित है।
(Udaipur Kiran) तोमर
