Madhya Pradesh

भोपालः गो तस्करी और गो हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गो तस्करी और गो हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

भोपाल, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार सामने आ रही गो हत्या, गो तस्करी और गौमांस बरामदगी की घटनाओं के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठनों ने तय कार्यक्रम के अनुसार राजधानी और आसपास के 25 थानों का एक साथ घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार शाम करीब चार बजे शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ता भगवा झंडे और बैनर लेकर थानों के बाहर पहुंचे। कई जगहों पर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। राजधानी के हबीबगंज थाने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। यहां कार्यकर्ताओं ने थाने परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और सीएसपी को ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल की इस पहल का उद्देश्य प्रशासन का ध्यान लगातार सामने आ रही घटनाओं की ओर आकर्षित करना था, जिनमें गो तस्करी और मांस बरामदगी के मामले शामिल हैं।

इन थानों का किया घेराव

औबेदुल्लागंज, मंडीदीप, गौहरगंज, मिसरोद, कटारा, बागसेवनिया, पिपलानी, अयोध्या नगर, बिलखिरिया, सुखी सेवनिया, ईंटखेड़ी, निशांतपुरा, ऐशबाग, गांधी नगर, परवलिया, खजुरी सड़क, बैरागढ़, रातीबड़, कोलार, हबीबगंज, गुनगा, बैरसिया और नजीराबाद थानों को विरोध स्थल के रूप में चुना गया और इनका घेराव किया है।

विश्व हिंदू परिषद के नया भोपाल जिला मंत्री मोहित सोनी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में राजधानी में गौमांस से भरी कई गाड़ियां पकड़ी जा चुकी हैं। इतने कानून और संवेदनशील मुख्यमंत्री होने के बावजूद गोमाता की स्थिति चिंताजनक है। आज हमने सांकेतिक रूप से ज्ञापन सौंपा है, लेकिन यदि कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो बजरंग दल आंदोलन के लिए तैयार है।

हबीबगंज क्षेत्र के एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश वध और अवैध परिवहन के विरोध में ज्ञापन सौंपा है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और ऐसे मामलों पर आगे भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में सामने आए गौमांस बरामदगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस साइबर टीम की मदद से उनकी तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top