Madhya Pradesh

भोपालः जिला अस्पताल में आज लगेगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

मप्रः खंडवा जिले के ग्राम कालमुखी में मेगा स्वास्थ्य शिविर संपन्न

भोपाल, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में आज (बुधवार) से शुरू हो रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आज भोपाल के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश के धार जिले से प्रारंभ किया जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में निजी क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा भी सेवाएं दी जाएगी। महिलाओं के स्वास्थ्य परामर्श, उपचार एवं जांच की विशेष रूप से सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी सेवाएं दी जाएंगी।

शिविरों में आयुष्मान कार्ड आभा आईडी निर्माण, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग,एनीमिया एवं सिकल सेल रोगों तथा क्षय रोग, कुष्ठ रोग जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा व्यापक स्तर पर ब्लड डोनेशन शिविरों एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के 28 ब्लड सेंटर्स के माध्यम से इनहाउस एवं आउटरीच रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 24 सितंबर तक निरंतर आयोजित होंगे।

आज जिला चिकित्सालय के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर , सिविल अस्पताल बैरागढ़ एवं बैरसिया ब्लॉक के ग्राम रतुआ में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। पखवाड़े में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। 17 सितंबर को ही माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की जावेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी इन शिविरों में किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शर्मा ने बताया कि अभियान में मुख्य रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित गतिविधियां सम्मिलित की गई है, जिसका उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, किशोरियों में पोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता को बढ़ाना, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया एवं सिकल सेल रोगों तथा क्षय रोग कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग किया जाना है। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्रों का चयन कर उनके माध्यम से फूड बास्केट का वितरण कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top