
भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में आज (मंगलवार को) सायं 04 बजे, जिला पंचायत सभागृह में दिशा की बैठक आयोजित की जा रही है।
जिला पंचायत भोपाल की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईला तिवारी ने बताया कि बैठक में एम.पी.आर. विद्युत वितरण कं.लि., जल संसाधन, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य, स्मार्ट सिटी,आबकारी, प्रधानमंत्री सड़क योजना, कृषि, सामाजिक न्याय, शिक्षा (पीएमपोषण) एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से विभाग से संबंधित एजेण्डा अनुसार अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
