Madhya Pradesh

भोपालः महापौर एवं निगम आयुक्त ने केन्द्रीय कर्मशाला में की भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

महापौर एवं आयुक्त ने केन्द्रीय कर्मशाला में की भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

भोपाल, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में माता मंदिर स्थित केन्द्रीय कर्मशाला में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी, अपर आयुक्त हर्षित तिवारी, उपायुक्त चंचलेश गिरहरे, क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष बृजुला सचान सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर माता मंदिर स्थित निगम की केन्द्रीय कर्मशाला में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। महापौर मालती राय ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।

———–

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top