
भोपाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के गाेविंदपुरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर हिंदू युवक को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। दरअसल एक मुस्लिम युवक पार्क में हिंदू युवती के साथ बैठा था। इसी दौरान कुछ स्थानीय युवक वहां पहुंचे। उन्होंने हिंदू लड़की को गुमराह करने और लव जिहाद में फंसाने की बात पर बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद के दौरान मुस्लिम युवक ने समझाइश देने आए युवकाें पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना दो दिन पुरानी गुरुवार की है। शनिवार सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस उसकी महिला मित्र को भी इस केस में सहआरोपी बनाने की तैयारी में है।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश तोमर के जानकारी देते हुए बताया कि पिपलानी क्षेत्र निवासी युवक फैजान आईटीआई में द्वितीय वर्ष का छात्र है। फैजान गुरुवार शाम काे अपनी महिला मित्र के साथ भेल स्थित गुलाब उद्यान के पास अंबेडकर पार्क में बेंच पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बरखेड़ा पठानी निवासी श्याम मोरे अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। श्याम भेल में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था। तीनों युवक पास की ही एक बेंच पर बैठकर बातें कर रहे थे और हंस भी रहे थे। फैजान काे युवकाें का हंसना पसंद नहीं आया। उसने श्याम को अपने पास बुलाया। श्याम पहुंचा तो फैजान ने आपत्ति जताई। जिस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हाे गया। इस दौरान श्याम और उसके साथियों का फैजान से हिंदू लड़की को अपने साथ लेकर आने और लव जिहाद में फंसाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात को सुनने के बाद फैजान गुस्से में आ गया। उसने पहले से अपने पास रखे चाकू से श्याम पर वार कर दिया। बीच बचाव करने आए दोनों दोस्तों पर भी चाकू से हमला कर दिया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर शनिवार तड़के श्याम की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी फैजान को हिरासत में ले लिया है।
डीसीपी संजय अग्रवाल के मुताबिक आराेपित फैजान ने बयान में बताया कि पार्क की जिस बेंच पर वह बैठा हुआ था, उसके पड़ोस की बेंच पर श्याम और उसके दो साथी बैठकर बीयर पी रहे थे। श्याम और उसके साथियों ने कमेंट किया। जिसका विरोध करने पर विवाद शुरू हुआ। श्याम ने ही पहले चाकू निकाला, मारपीट कर चाकू से वार करने का प्रयास किया। तब उसने श्याम के पास रखे चाकू को छीना और उस पर हमला कर दिया। युवक की मौत के बाद, हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
