Madhya Pradesh

भोपालः काटजू अस्पताल में लगा “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” शिविर

भोपालः काटजू अस्पताल में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” शिविर

– 1500 से अधिक महिलाओं ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

भोपाल, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के डॉ. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में बुधवार को “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के तहत आयोजित मेगा हेल्थ कैम्प में एक दिन में 1500 से अधिक महिलाओं ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। कैंप में स्त्री रोग, पीसीओएस, मानसिक स्वास्थ्य, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, सिकल सेल, किशोरी स्वास्थ्य, दंत रोग, नाक-कान-गला रोग, क्षय रोग और महिलाओं में होने वाले कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की निशुल्क जांच, परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया गया।

नोडल अधिकारी डॉ. रचना दुबे ने बताया कि कैंप का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समग्र स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्रदान करना था। शिविर में महिलाओं ने चिकित्सकों से संवाद कर अपने स्वास्थ्य संबंधी शंकाओं का समाधान पाया। विशेष रूप से किशोरियों के लिए मार्गदर्शन और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी उपलब्ध कराया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top