Madhya Pradesh

भोपालः सिविल अस्पताल गोविंदपुरा में हुआ पहला प्रसव

भोपालः सिविल अस्पताल गोविंदपुरा में हुआ पहला प्रसव

– अधिकारियों के सतत निरीक्षण से पिछले दो माह में और बेहतर हुईं हैं स्वास्थ्य सेवाएं

भोपाल, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा स्थित सिविल हॉस्पिटल में शनिवार को पहला प्रसव हुआ। पटेल नगर रायसेन रोड निवासी महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई है। मां और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। प्रसूता की प्रसव पूर्व जांच अस्पताल में ही की गईं थी। प्रसव सेवाएं शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को 15-20 किलामीटर दूर जयप्रकाश अस्पताल, काटजू या हमीदिया अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।

सीएमएचओ डॉ.मनीष शर्मा ने 20 दिन पहले ही अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रसूताओं के लिए डाइट की व्यवस्था, अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि आवश्यक संसाधनों की तत्काल स्वीकृति कर सितंबर माह से प्रसव सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे। विगत दो माह के दौरान अस्पताल के निरंतर निरीक्षण और स्टाफ के मोटिवेशन से सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। सिविल अस्पताल गोविंदपुरा हताईखेड़ा में लेबर रूम, मॉड्यूलर ओटी, न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट, प्रसूति वार्ड, पीएनसी वार्ड, पैथोलॉजी लैब, ऑटोक्लेव सहित प्रसव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।

विभाग द्वारा अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रशिक्षित नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया गया है। 100 बिस्तरीय अस्पताल में 24×7 स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल गोविंदपुरा हताईखेड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में यहां पर प्रसव सेवाओं की शुरुआत की गई है। क्षेत्र की बड़ी आबादी को देखते हुए इस अस्पताल में सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सुविधाओं के उन्नयन के लिए विशेष सहयोग दिया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top