
भोपाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कारीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शनिवार को कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनें छप्पर, चबूतरे, बांस के शेड, दुकानों के बाहर लगाई गई पन्नियां, नाली के ऊपर रखी फर्शियां, भवन निर्माण सामग्री, चार पहिया वाहन आदि हटाए और ठेले, पान पार्लर किये जप्त।
मण्डी समिति की कार्यवाही में सहयोग करते हुए करोद मण्डी के अंदर 30 दुकानों के बाहर लगाई गई बांस-बल्ली, लोहे की जाली, पन्नियां हटाई साथ ही अवैध रूप से बनें छप्पर आदि जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़े।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को न्यू मार्केट, लिंक रोड नं. 01,02,03, अरेरा कालोनी, एम.पी.नगर जोन-2, नेहरू नगर, भदभदा पुल, कोलार सेल्फी कालोनी, कलियासोत डेम, चूना भट्टी, बीमाकुंज, कटारा अटलांस, दुर्गेश विहार, मिनाल गेट नं.-1, रत्नागिरी चैराहा, अशोका गार्डन, परिहार चैराहा, दशहरा मैदान, करोद मण्डी, भानपुर, शिवनगर, जहांगीराबाद, पुराना चिरायु हास्पिटल, इमामीगेट चैराहा, लालघाटी, गुफा मंदिर रोड आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए न्यू मार्केट क्षेत्र में 10 दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाई गई पन्नियां साथ ही शाहपुरा एवं भानपुर शिवनगर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाये गये चबूतरे, जहांगीराबाद क्षेत्र से बांस का शेड आदि तोड़े।
निगम अमले ने चिरायु अस्पताल के पास आवागमन में बाधक 05 चार पहिया वाहन भी हटवाने की कार्यवाही की और दुकानों के बाहर रखा सामान, सड़क, फुटपाथ एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रखी भवन निर्माण सामग्री, फल, सब्जी, भुट्टे आदि की दुकानें तथा बड़ी संख्या में ठेले वालों को हटाया और एम.पी.नगर जोन-2 से 03 ठेले व 01 पान पार्लर जप्त किया।
निगम के अतिक्रमण विरोदी दस्ते ने करोद मण्डी समिति की कार्यवाही में सहयोग करते हुए 30 दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाई गई बांस-बल्ली, लोहे की जाली, पन्नियां, बोर्ड हटाए तथा अवैध रूप से बनें छप्पर भी जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़ने की कार्यवाही की।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
