Madhya Pradesh

भोपाल: स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व मंत्री ने कहा-स्मार्ट मीटर का पाकिस्तानी कनेक्शन, जबलपुर में मंत्री ने नकारा

स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

भोपाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने स्मार्ट मीटर के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियाें ने सेकंड स्टॉप स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव भी किया। पंचशील नगर से रैली के रूप में लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचे थे। जहां इंजीनियर को ज्ञापन दिया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि हवा में भी स्मार्ट मीटर की रीडिंग बढ़ती है, जिससे बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं। वहीं उन्होंने सीएम आवास का घेराव करने की भी चेतावनी दी है। इधर, ऊर्जा मंत्री ने सभी आरोपों को निराधर बताते हुए कहा कि बिजली के दाम तय करना विद्युत नियामक आयोग के हाथ में है।

बुधवार को भोपाल के सेकंड स्टॉप में एमपीईबी कार्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद गुड्डू चौहान मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने एमपीईबी का घेराव कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह स्मार्ट मीटर नहीं स्पाई मीटर है। अल्फानेर कंपनी है जिसका एक ऑफिस लाहौर में है। जिनके घर में यह मीटर लगाए जाएंगे उनकी सब की जान खतरे में है। जब इजराइल का युद्ध हुआ था तो रिमोट से ब्लास्ट कर दिए गए थे तो यह मीटर भी रिमोट से ब्लास्ट कर दिए जाएंगे।

कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि हवा में भी स्मार्ट मीटर की रीडिंग बढ़ती है, जिससे बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे और विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

वहीं बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक ऋषि कुमार तिवारी ने बताया कि कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिस पर जांच की जाएगी। जो स्मार्ट मीटर सही नहीं चल रहे हैं उनको बदला जाएगा। यह जांच का विषय है कि यह मीटर पाकिस्तान की कंपनी के हैं या नहीं इसके लिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकता।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा- ऐसा कुछ नहीं

उधर, जबलपुर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। प्रदेश में लग रहे स्मार्ट मीटर भारत में निर्मित हैं और इन्हें मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली के दाम तय करना विद्युत नियामक आयोग के हाथ में है। कंपनियों के आय-व्यय और खर्च पर नियामक आयोग फैसला करता है। स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की आशंका है तो उसका भी प्रावधान है। उन्होंने आगे कहा कि सब मीटर लगाकर लोगों की आशंका दूर की जा रही है। स्मार्ट मीटर के बिल को लेकर समस्या है तो लोग शिकायत कर सकते हैं। बिजली की रियल टाइम खपत जानने के लिए लोग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि स्मार्ट मीटर की उपलब्धता न होने पर स्मार्ट मीटर लगाने की तारीख बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर का पाकिस्तान कनेक्शन बताया था। प्रद्युम्न सिंह इन आरोपों को खारिज कर दिया हैं।

————–

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top