Madhya Pradesh

भोपालः कलेक्टर ने किया कलियासोत डैम एवं एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

भोपालः कलेक्टर ने किया कलियासोत डैम एवं एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

भोपाल, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को कलियासोत डैम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डैम 80 टैंक लेवल तक भरा हुआ पाया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आसपास किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए आवश्यक सतर्कता और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाए।

इसके पश्चात् कलेक्टर सिंह ने बावड़ियाकला स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी की हाई-टेक प्रयोगशालाओं, स्मार्ट क्लास एवं कम्प्यूटर लैब का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बताया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के अनुशासन एवं भविष्य के प्रति समर्पण की सराहना की।

कलेक्टर ने विद्यालय में आईआईटी एवं नीट की तैयारी हेतु “अवंती फेलोज फाउंडेशन” द्वारा संचालित कोचिंग की विशेष प्रशंसा की और विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनुभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार कार्यालय कोलार का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top