Madhya Pradesh

भोपालः कलेक्टर ने किया जयप्रकाश जिला अस्पताल का निरीक्षण, सेवाओं को और बेहतर बनाने दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया जयप्रकाश जिला अस्पताल का निरीक्षण

भोपाल, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जयप्रकाश जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और उपस्थित डॉक्टरों एवं स्टाफ को सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय जैन मौजूद रहे।

कलेक्टर सिंह ने अस्पताल के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि भवन में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत शीघ्र की जाए, ताकि मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मिल सके। उन्होंने अस्पताल परिसर की पार्किंग व्यवस्था के लिए भी जल्द टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ओपीडी के निर्धारित समय पर डॉक्टरों और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा है कि आमजन को जिला अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर