
भोपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बुधवार को इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री का निरीक्षण किया। यह लैब जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में तैयार की गई है। डॉ. शर्मा ने इंटीग्रेटेड लैब संचालन में हो रही देरी पर असंतोष जताते हुए अस्पताल प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर लैबोरेटरी की शुरुआत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव, पैथोलॉजिस्ट डॉ. नीता जैन सहित सिविल इंजीनियर एवं लेबोरेटरी निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि प्रथम तल पर पूर्व से संचालित हो रही लैबोरेट्री को सेकंड फ्लोर स्थित इंटीग्रेटेड लैब में शिफ्ट किया जाए। उपकरणों एवं कर्मचारियों की शिफ्टिंग के पश्चात प्रथम तल पर संचालित लैब के रिनोवेशन कार्य को एक माह में पूरा किया जाए। अस्पताल निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने पानी की टंकियों की सफाई, छत पर पानी के जमाव, सीपेज का अवलोकन कर निर्देश दिए कि सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर, पानी की टंकियां की सफाई एवं छतों पर जल भराव की जांच की जाए। इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी के स्थापित होने से मरीजों की सभी प्रकार की पैथोलॉजी जांच सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकेगी। टीबी, मलेरिया, एचआईवी समेत अन्य जांचों के लिए मरीजों को अस्पताल के अलग अलग जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। इस प्रयोगशाला में सभी कार्यक्रमों के लैब टेक्नीशियन एक ही जगह काम करेंगे। इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री लैबोरेट्री में हेमेटोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री, साइटोलॉजी, क्लिनिकल पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी एक साथ संचालित होंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज पैथोलॉजी जांच के लिए आते हैं। ऐसे में मरीजों की सभी जांचें एक ही स्थान पर हो सकें, इसे ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के भीतर इस लैब को क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए सीपेज की नियमित जांच के लिए कहा गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
